Varanasi : भीषण गर्मी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में रोजाना 80 हजार से 1 लाख तक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। तो वही इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए काशी विश्वनाथ न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा द्वारा श्रद्धालुओं को गर्मी से बचने के लिए मंदिर परिसर क्षेत्र में तमाम व्यवस्थाएं की है।



श्री काशी विश्वनाथ न्यास द्वारा जर्मन हैंगर वाटर कूलर पंखा कूलर और रूट के मैट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में लगाए गए हैं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए ओ आर एस के गोल और पानी की व्यवस्था की गई है ।



जिससे श्रद्धालुओं को इस प्रचंड गर्मी में राहत मिल सके और श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दरबार में आराम से दर्शन कर सके। मंदिर परिसर द्वारा की गई व्यवस्था का श्रद्धालु सराहना करते हुए देखने को मिल रहे हैं और बाबा के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर रहे हैं।