Chandauli : अलीनगर पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस किया बरामद

चन्दौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजीव सिसोदिया क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आलमपुर नहर पुलिया के पास से पंचम गौड पुत्र स्व छेदी गौड निवासी मुगलचक थाना अलीनगर नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध 315 बोर का तमंचा व एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस बरामद कर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी में करने वाली पुलिस टीम अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी जफरपुर हे0का0 रोशन यादव शामिल रहे ।