Varanasi : पुलिस से मुठभेड़ में धरा गया अंतरराज्यीय तस्कर मोहम्मद लादेन, पैर में लगी गोली, पुलिस को काफी दिनों से थी तलाश

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । रामनगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय तस्कर मोहम्मद लादेन को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल किया है । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि 26 जून 2025 को एक अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें मोहम्मद लादेन का नाम सामने आया था। तभी से उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि लादेन हाईवे की ओर भाग रहा है।
इस पर थाना रामनगर दुर्गा सिंह और उनकी पुलिस टिम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी की। पुलिस को देख तस्कर ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें लादेन के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल स्थिति में उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि लादेन लंबे समय से अंतरराज्यीय तस्करी गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इस मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लादेन से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।