Varanasi : आदमपुर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा अपराधों की रोकथाम,चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में शुक्रवार 11.जुलाई को थाना आदमपुर व एस०ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त समीर उर्फ अहमद अली उर्फ बाबू उर्फ सिंगर पुत्र जलालुद्दीन उर्फ जमालुद्दीन निवासी बुनकर कालोनी करसडा बछाव थाना रोहनिया वाराणसी उम्र 36 वर्ष को चन्दन शहीद मजार के पास से समय 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर मुकदमा से सम्बन्धित माल उसके निवास करसड़ा बुनकर कालोनी रोहनिया वाराणसी से समय करीब 12.55 बजे बरामद किया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 27 मई को प्रातः 11 बजे वादी मुकदमा अपने दुकान गोपाल ज्वेलर्स अदलहाट से एक बैंग में सोने की सिल्ली जिसका वजन 22 ग्राम व 410 ग्राम कच्चा सोना व एक चांदी की सिल्ली जिसका वजन 640 ग्राम लगभग एवं रू0 4200 नगद रखकर व्यापार के सिलसिले में बनारस आते समय रास्ते में पड़ाव से मैदागिन आ रही आटो को पकड़ा जिसमें पहले से पाँच अज्ञात व्यक्ति बैठे थे।
उन्ही व्यक्तियों द्वारा वादी मुकदमा के बैंग से वजन 22 ग्राम व 410 ग्राम कच्चा सोना व एक चांदी की सिल्ली वजन 640 ग्राम लगभग एवं रू0 4200 नगद चोरी कर लिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम आदमपुर थाना प्र०नि० वीरेन्द्र कुमार सोनकर व०उ0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता उ०नि० अरूण कुमार उ०नि० चन्दन कुमार उ०नि० अजित मौर्य
हे0का0 मान सिंह हे0का0 राजेश कुमार का० राहुल कुमार
का० अजय विक्रम सिंह एस०ओ०जी० टीम कमिश्नरेट वाराणसी उ0नि0 गौरव कुमार सिंह, एस०ओ०जी० टीम प्रभारी उ०नि० आयुष पाण्डेय हे०का० विजय शंकर राय हे0का0 चन्द्रभान यादव हे०का० प्रमोद सिंह का० प्रेमशंकर पटेल का० अवनीश पाण्डेय का० मनीष बघेल, का० रमाशंकर यादव का0 विराट सिंह साइबर सेल का0 अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल शामिल रहे ।