Chandauli : अलीनगर पुलिस व आर0पी0एफ0 द्वारा संयुक्त कार्यवाही में अवैध शराब के साथ चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार

Shekhar pandey
चंदौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व तस्करी में सलिंप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व कृष्णमुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के कुशल पर्यवेक्षण में* प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गुरुवार 10.जुलाई को समय 19.35 बजे चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास से चार शराब तस्करो को गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 135 आफ्टर डार्क ब्लू अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML, 06 रायल स्टेज अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 750 ML, 08 रायल स्टेज अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 375 ML अवैध अंग्रेजी शराब कुल 31.8 लीटर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान विशन कुमार पुत्र द्वारीका राम निवासी दबगर टोली वार्ड नं0 17 दाऊदनगर थाना दाऊदनगर जि0 औरंगाबाद (बिहार) सन्तोष कुमार पुत्र शंकर साव निवासी मोगलपुरा नवढाल बरगना थाना खजकला जि0 पटना (बिहार) जगजीवन मोची पुत्र विशुन मोची निवासी निरपुर थाना बिन्द जि0 नालन्दा (बिहार) अंकित कुमार गुप्ता पुत्र कमलेश प्रसाद निवासी मोरौना थाना विक्रमगंज जि0 रोहतास (बिहार) व 5. बाल अपचारी के रूप में हुई।पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 45000/- रूपये आंकी गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र उ0नि0 सुजीत कुमार ओझा का0 चन्द्रदेव यादव ,आरपीएफ टीम स0उ0नि0 श्याम सुन्दर सिंह यादव ,आरक्षी संतोष कुमार त्रिपाठी ,आरक्षी छोटेलाल यादव
आरक्षी प्रिंस कुमार शामिल हैं।