Blogउत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : बन्द घर में चोरी करने वाले तीन अभियुक्तगण व एक बाल अपचारी चढ़ा भेलूपुर पुलिस के हत्थे ,चोरी का सामान व रूपये बरामद

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा- 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित एक बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष व तीन अभियुरुगण अभिषेक राजभर उर्फ केतून राजभर पुत्र रामराज राजभर निवासी रमेश आटा चक्की के पास भगवानपुर थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष व बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर पुत्र स्वर्गीय माता प्रसाद सोनकर उर्फ माथुर सोनकर निवासी राधेश्याम भवन के पास भगवानपुर थाना लंका कमि० वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष एवं करण सोनकर पुत्र बब्लू सोनकर निवासी रविदास गेट के पीछे गली नगवा थाना लंका जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष को शुक्रवार 11.जुलाई को अस्सी पुलिया थानाक्षेत्र भेलूपुर के पास से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुकदमा उपरोक्त अज्ञात चोर द्वारा वादी मुकदमा के घर का दरवाजा व अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चाँदी के जेवरात व नकदी लगभग दस हजार रु० चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पजीकृत कराया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद पीली धातु की कगन,एक अदद पीली धातु की चेन, 2 अदद पीली धातु की अंगूठी, 04 अदद पीली धातु के टप्स, 01 अदद पीली धातु और काली मोती लगा हुआ मंगलसूत्र, 01 अदद पीले धातु की नथुनी चमकीला पत्थर लगा हुआ, 01 अदद सफेद धातु की करधनी, 10 अदद सफेद धातु की पायल 01 अदद सफेद धातु की चेन, 02 अदद सफेद धातु की बिछिया, 02 अदद छोटे साइज का सफेद धातु का कंगन, 01 अदद सफेद धातु की छोटी मछली व चोरी गये गहनों को बेचकर प्राप्त कुल 6,50,000 हजार रुपये नगद बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर-पर 11 मुकदमा लंका और भेलूपुर में विभिन्न धाराओं में दर्ज है । जबकि अभियुक्त अभिषेक राजभर उर्फ केतुन राजभर पर चितईपुर, भेलूपुर और लंका थानों भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है वहीं दूसरी ओर
बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष-पर भी रामनगर थाने पर मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी उ0नि0 विकास कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड उ०नि० पार्थ तिवारी चौकी प्रभारी अस्सी उ०नि० आयुष पाण्डेय उ०नि० हिमांशु मिश्रा का० सुमित शाही का० सूरज भारती शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button