Varanasi : श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मॉक ड्रिल, आपदा प्रबंधन के प्रति किया जागरूक

Shekhar pandey
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के परमानंदपुर परिसर में बुधवार को एनसीसी निदेशालय के माध्यम से 100 यूपी बटालियन द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें कैडेट्स को युद्ध के दौरान होने वाली गतिविधियों, सावधानियां एवं सिविल डिफेंस में सैनिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभ्यास न केवल व्यक्ति की सुरक्षा बल्कि सामुदायिक एकजुटता को भी बढ़ावा देती है। इससे लोगों में आत्मविश्वास बढती है तथा आपात स्थिति से निपटने में सहायक है। इस संकट की घड़ी में एकता और अनुशासन बनाए रखें। घर में प्राथमिक चिकित्सा कीट, सुखा राशन, टॉर्च एवं कुछ नगद पैसे रखे। रेडियो या सरकारी समाचार स्रोतों से ही सही स्थिति की जानकारी ले तथा अफवाहों से बचें। प्रो आकाश ने कहा कि आपदा और संकटों के लिए तैयारी करके संपत्ति और जीवन को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। मॉक ड्रिल टीम को आपदा के लिए तैयार करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट उषा बालचंदानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनेक प्रवक्तागण, बटालियन से पीआई स्टाफ एवं कैडेट उपस्थित रहे।