Lucknow News: मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाली महिला तस्कर गिरफ्तार , 30 लाख रुपए मूल्य का दो किलो अफीम बरामद

लखनऊ । एसटीएफ ने सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन से अंतरराज्यीय गिरोह की महिला तस्कर को दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया । जिसकी बाजारू कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। बता दे की एसटीएफ को आरोपी तस्कर की काफी दिनों से तलाश थी।
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ विमल कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में महिला ने अपना नाम झारखंड के पतरातू निवासी प्रमिला देवी बताया है। इसे चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 के पूर्वी छोर से पकड़ा गया है।
पूछताछ में प्रमिला ने बताया कि गिरोह का सरगना मूलरूप से झारखंड का रहने वाला ओमवीर है, जो वर्तमान में बरेली में रहता है। ओमवीर झारखंड के उसके जैसे कई तस्करों से बरेली अफीम मंगाता है। इसके बाद बरेली के आसपास के जिलों, पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों में अफीम की सप्लाई कराता है।
प्रमिला अफीम लेकर बरेली जाती थी जिसके बदले उसे प्रति चक्कर 10 हजार रुपये मिलते थे। पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के मुताबिक मदाक पदार्थ के तस्करी करने वाले गिरोह की काफी दिनों से तलाश थी।