उत्तर प्रदेशवाराणसी

हर साल की तरह इस साल भी तिरंगा चादर चढ़ाने का आवाहन

वाराणसी से ख्वाज़ा गरीब नवाज़ को तिरंगा चादर चढाने के लिए इस साल शेख रमजान अली के नेतृत्व में एक जत्था ख्वाजा गरीब नवाज साहब को हर साल की तरह इस साल भी तिरंगा चादर चढ़ाने जायेगे । ये लोग पिछले 32 साल से अकीदतमंदों का एक जत्थे के साथ वाराणसी से निकलते है इस साल यह 25 लोगो का जत्था दि0 14/01/24 को कैंट स्टेसन से काशी विश्वनाथ ट्रेन से रवाना होगी । उसी तिरंगे चादर को आज लाठ मस्ज़िद स्थित मखदूम शाह बाबा के आस्ताने पर अकीदत मन्दो के लिए खोली गयी । जिसमे तमाम अकीदतमंदों ने चादर की जियारत की । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद हाजी ओकास अंसारी एवम कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता दुर्गा प्रसाद गुप्ता जी सामिल हुए ।

Advertisements

इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी ने बताया की शेख रमजान अली के नेतृत्व में ख्वाज़ा गरीब नवाज़ साहब को ये तिरंगा चादर पिछले 32 सालो से तमाम अकीदत मंदो के साथ ख्वाजा गरीब नवाज को तिरंगा चादर चढ़ाने के लिए जाता है । ख्वाजा साहब के दरबार में 6 के कुल पर तिरंगा चादर चढ़ायेंगे । इस जत्थे के साथ वाराणसी से ट्रेन से रवाना होती है जो दिल्ली होते हुए ख्वाज़ा साहब के दरबार में हाजिरी देती है वहा पहुंच कर बड़े सिद्दत के साथ इस तिरंगे चादर को चढ़ाते है और वहा तीनो कुल कर के ख्वाज़ा साहब के दरबार में मुल्क की तरक्की । लोगो के रोजगार में बरक्कत के लिए और मुल्क में अमनोअमान के लिए और आपस में भाईचारगी के लिए दुआ करते है । हम अकीदतमन्दो का चादर चढाने का ये शीलशिला लगातार चलता रहा है । आज इस मौके पर मौजूद हाजी ओकास अंसारी । दुर्गा प्रसाद गुप्ता । शेख रमजान अली । राजू भारती । बबलू अंसारी । शमशेर उर्फ भाटोला । कल्लू । अहमद । मन्नान बाबा । अनवर अंसारी । रमजान । शहजादी । सकिला । बेलाल । मकबूल आदि लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button