Varanàsi News : सनबीम स्कूल वरुणा में 22वें सब जूनियर एवं जूनियर डिस्ट्रिक्ट टेनी-क्वायट चैम्प्यिनशिप का शुभारम्भ

प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 320 प्रतिभागियों ने जोश और जुनून के साथ प्रतिभाग किया।
वाराणसी। सनबीम वरुणा में होने वाले दो दिवसीय 22वें सब जूनियर एवं जूनियर डिस्ट्रिक्ट टेनी क्वायट चैम्प्यिनशिप का आयोजन 31 जुलाई 2024 को किया गया। प्रतिभागियों में भाग लेने वाले सनबीम स्कूल वरुणा सनबीम भगवानपुर सनबीम सारनाथ सनबीम मुगलसराय ग्रीन वैली सेन्ट जे़वियर्स रहे। प्रतिस्पर्धा में 6 विद्यालयों के लगभग 320 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ0 पीयूष यादव चेयरमैन टेनी क्वायट एसोसिएशन ऑफ वाराणसी मनीषा रानी महासचिव टेनी क्वायट एसोसिएशन ऑफ वाराणसी शम्स तबरेज़ शम्पू सचिव जिला ओलम्पिक एसोसिएशन डॉ0 अनुपमा मिश्रा प्रधानाचार्या सनबीम स्कूल एण्ड हॉस्टल वरुणा टेनी क्वायट के अनुभवी खिलाड़ी रवीन्द्र कुमार को टेनी क्वायट एसोसिएशन की सचिव श्रीमती मनीषा रानी के द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया।

तत्पश्चात् प्रतियोगिता का शुभारम्भ द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। पहले दिन के खेल संचालित होने तक अण्डर 12 बालक वर्ग में आयुष कुमार सनबीम वरुणा आदित्य सिंह सनबीम वरुणा चेतन- सनबीम मुगलसराय भाग्यादित्य सनबीम भगवानपुर ने सेमी फाइनल में जगह बनाई। अण्डर 12 बालिका वर्ग में आकांक्षा केसरी सनबीम वरुणा ऊर्वी सिंह सनबीम वरुणा श्रेया यादव- सनबीम वरुणा अरुनति यादव सनबीम सारनाथ ने खेलकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। अण्डर 14 एवं 18 बालक एवं बाालिका वर्ग में क्वार्टर फाइनल तक मैच चला। प्रथम दिन के प्रतियोगिता के समापन पर डॉ0 पीयूष यादव चेयरमैन टेनी क्वायट एसोसिएशन ऑफ वाराणसी ने कहा कि हमे बच्चों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। अन्ततः समस्त विद्यालयों को टूर्नामेन्ट में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।