Varanàsi : पीडब्ल्यूडी के अनुसार महाकुंभ की भीड़ के चलते वाराणसी के रवींद्रपुरी में नहीं बन सकी सड़क

वाराणसी । महाकुंभ पलट प्रवाह के चलते होटल ब्रॉडवे से संत रविदास गेट तक रवींद्रपुरी की एक तरफ की सड़क बनाई गई है। जबकि एक तरफ की सड़क छोड़ दी गई है। पीडब्ल्यूडी के अनुसार महाकुंभ की भीड़ के कारण यह सड़क नहीं बन पाई है। यहां जल निगम की ओर से सीवर पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था। जिसके चलते यहां खोदाई की गई थी। लंबे इंतजार के बाद काम पूरा हुआ।
खोदाई के चलते खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना से शिकायत की थी। उनके निर्देश के बाद एक तरफ की सड़क बन गई, लेकिन एक तरफ की सड़क अभी नहीं बन पाई है। जल निगम के अधिशासी अभियंता कमल कुमार के अनुसार यहां काम कराने के बाद सड़क पीडब्ल्यूडी को सौंप दी गई है। सड़क निर्माण का कार्य उन्हीं को कराना है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि महाकुंभ में स्नान कर लौटने वाली भीड़ के चलते एक तरफ की सड़क नहीं बन पाई है। भीड़ खत्म होने के बाद यहां सड़क बनाई जाएगी। पुलिस वालों ने भी अनुरोध किया था कि अभी काम शुरू मत करें। इसके चलते यातायात को डायवर्ट करने की चुनौती है।