Mumbai News: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपनी बॉडी के मेनटेन रखने के लिए लंदन से मंगवाए दूध के डब्बे

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सनी देओल अपने खान-पान के साथ-साथ अपने वर्कआउट का भी पूरा ध्यान रखते हैं। लेकिन हो सकता है आपको ये न पता हो कि सनी ने अपनी बॉडी के मेनटेन रखने के लिए लंदन से दूध के डब्बे मंगवाए थे। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने 9 किलो के हाथ वाले डायलॉग के साथ-साथ अपने भारी-भरकम बॉडी के लिए भी जाने जाते हैं। इसे उन्होंने अब तक बनाए रखा है और इसके लिए हेल्दी खानपान और अच्छी और हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ-साथ वर्कआउट भी फॉलो करते हैं। हालांकि यहां हम आपको सुनाने जा रहे हैं एक ऐसा किस्सा जो हैरान करने वाला है। अपने डीलडौल को बनाए रखने के लिए सनी देओल ने एक बार अपने लिए लंदन से दूध के डब्बों का कार्टन मंगवाया था। ये इतने थे जिससे पूरा कमरा भर गया था।एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने ये किस्सा सुनाया था। सनी देओल से विंदू का काफी करीबी कनेक्शन रहा है। उन्होंने बताया था कि सनी देओल ने अपना वजन बढ़ाने के खयाल से और अपना तगड़ा डीलडौल बनाए रखने के लिए कितनी मेहनत करते थे। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में विंदू दारा सिंह ने बताया कि उनकी पहली फिल्म ‘बेताब’ की शूटिंग से पहले सनी ने लंदन में ट्रेनिंग ली थी था, जिसकी वजह से उनका शरीर जॉन जे रेम्बो जैसा दिखता था।हालांकि, उन्हें जल्द ही ये एहसास हुआ कि इस बॉडी को बनाए रखने के लिए एक खास अंदाज में इसकी देखभाल की जरूरत होगी। उन्होंने आगे कहा कि सनी ने लंदन में उस दौरान काफी मसल्स बनाया था और वह रेम्बो जैसे दिखते थे। विंदू ने बताया कि उन्हें सनी ने तब बताया था कि उनकी फिल्म ‘बेताब’ 2 से 3 महीने में शुरू होने वाली है। विंदू ने उनसे कहा कि ये तो लंदन की बॉडी है, जो दूध, पनीर और वहां की हर चीज खाकर बनाई गई है।उन्होंने उनसे कहा कि वह जब भारत पहुंचेंगे तो उनके ये मसल्स वहां जाकर गायब हो जाएंगे वाकई में ऐसा ही हुआ भी।विंदू ने बताया कि अगली बार जब वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने उनसे कहा कि अब उनका मसल्स बिल्कुल खत्म नहीं होने वाला। इसपर विंदू ने उनसे पूछा- ये कैसे? तो सनी उन्हें एक कमरे में लेकर गए जो पूरा दूध के डिब्बों से भरा हुआ था जो उन्होंने लंदन से इम्पोर्ट करवाया था।वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी ने 2023 में ‘गदर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर अपना जलवा एक बार फिर से साबित कर दिया। ये फिल्म साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक साबित हुई। सनी की अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ है जिसे आमिर खान के प्रॉडक्शन में तैयार किया जा रहा है।