Mumbai News: साड़ी के फॉल सा पर ,,शाहिद और आलिया ने अपने डांस परफॉर्मेंस से महफिल ही लूट ली

मुंबई। बॉलीवुड की फिल्में ‘शानदार’ और ‘उड़ता पंजाब’ में साथ नजर आ चुके शाहिद कपूर और आलिया भट्ट एक बार फिर मंच पर साथ नजर आए। दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन में स्टेज पर एकसाथ मस्ती और डांस करते नजर आए। रविवार को हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट ने स्टेज पर ‘साड़ी के फॉल सा’ गाने पर जमकर डांस करते दिखे। इन्हें स्टेज पर साथ परफॉर्म करते देखकर एक बार फिर से फैन्स की पुरानी यादें ताजा हो गईं।
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया है। इस वीडियो में आलिसा साड़ी में नजर आ रही हैं। स्टेज पर शाहिद और आलिया एक्टर की फिल्म ‘आर राजकुमार’ के गाने ‘साड़ी के फॉल सा’ पर डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में दोनों इस पॉप्युलर गाने का हुक स्टेप करते दिख रहे हैं। दोनों की ये केमिस्ट्री लोगों को खूब भा रही है।शाहिद और आलिया ने अपने डांस परफॉर्मेंस से महफिल ही लूट ली। इस वीडियो में आलिया बॉटल ग्रीन कलर की साड़ी में दिख रही हैं जबकि शाहिद चेक्ड ब्लू शर्ट में नजर आ रहे थे।वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ भी नजर आएंगी। पिछले दिनों खबर आई कि आलिया अब आदित्य चोपड़ा के यश राज फिल्म्स वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में भी शामिल हो गई हैं। वहीं शाहिद कपूर हाल ही में फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए हैं। इनके अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह ‘देवा’ में नजर आएंगे और उसके अलावा अनीस बज़्मी और संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आएंगे।