Mumbai News: फिल्म लाहौर 1947 में जावेद के किरदार के लिए एक और एक्टर की हुई एंट्री

मुंबई । बॉलीवुड सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में जावेद के किरदार के लिए एक और एक्टर की एंट्री हुई है। ये कोई और नहीं बल्कि सनी देओल के लाडले करण देओल हैं।कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल ने ‘लाहौर 1947’ में एक अहम किरदार के लिए ऑडिशन दिया था और अब ये जानकारी मिली है कि करण उस रोल के लिए फाइनल हो गए हैं, जिसके लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था।फिल्म ‘लाहौर 1947’ में पहली बार रियल लाइफ बाप-बेटे सनी देओल और करण देओल की जोड़ी साथ नजर आनेवाली है। इस किरदार को लेकर आमिर खान ने कुछ बातें कही हैं, जो उनके ही प्रोडक्शंस में बन रही अगली फिल्म है।इस फिल्म में करण देओल जावेद का रोल करेंगे और इस रोल के बारे में आमिर खान ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि करण देओल ने जावेद के अहम रोल के लिए अच्छी तैयारी की है। उनकी मासूमियत, उनकी ईमानदारी बहुत कुछ सामने आएगी।’