
नई दिल्ली । सीएए को लेकर केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन पर अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दस साल देश पर राज करने के बाद ठीक चुनाव के पहले मोदी सरकार CAA लेकर आई है। ऐसे वक्त जब गरीब और मध्यम वर्ग महंगाई से कराह रहा है और बेरोजगार युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है, उन असली मुद्दों का समाधान करने की बजाय ये लोग CAA लाए हैं।