उत्तर प्रदेशजौनपुर

Jaunpur News: दर्शनार्थी बस दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 17 घायल

जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र के हाइवे पर मंगलवार को सोनभद्र से दर्शनार्थियों से भरी बस ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गई। परिणाम स्वरूप बस में सवार एक दर्शनार्थी की मौके पर मौत हो गई। जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस में कुल 40 लोग सवार थे। मिली खबर के अनुसार सोनभद्र जिला के भेदनीखास तथा आसपास गांव के 38 दर्शनार्थी व दो बस के स्टाफ जायसवाल टूर एंड ट्रेवल की बस सोमवार शाम 4 बजे अयोध्या रामलला का दर्शन करने के लिए एक साथ सात बस से निकले थे। सभी बसों में भाजपा का झंडा लगा हुआ था। सभी ने बस के लोग 11 बजे रात अहरौरा मिर्जापुर में किसी ढाबे पर भोजन किया था। बस वाराणसी होते हुए गंतव्य के लिए जा रही थी कि अचानक जलालपुर के भवनाथपुर गांव के पास ओवरटेक करते समय आगे जा रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। जिससे मौके पर चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी रेहटी भेजा। जहां चिकित्सकों ने एक 20 वर्षीय युवक अशोक पटेल पुत्र सूर्यमणि पटेल निवासी भेदनीखास जिला सोनभद्र को मृत घोषित कर दिया। 17 घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है। जिसमे पाचुराम 65 वर्ष, विधा देवी 50 वर्ष , विजयकुमार 40 वर्ष, फुलचंद 45 वर्ष , पनवा देवी 60 वर्ष, सीमा देवी 45 वर्ष , चंद्रदेव पाल 62 वर्ष, बरती देवी 45 वर्ष सभी निवासी गण। साथ ही चंपा देवी 60 वर्ष, रामलखन 65 वर्ष, बैजनाथ पटेल 58 वर्ष यमुनाप्रसाद 64 वर्ष मंजोरा देवी 60वर्ष, सीमा 40वर्ष बस चालक सतीराम जयसवाल रामगढ़ थाना कोन जिला सोनभद्र समेत दो अन्य को इलाज कर छोड़ दिया गया। बस के अन्य दर्शनार्थियों समेत प्राथमिक उपचार कर छोड़े गए लोगों को साथ में चल रही दूसरी बस से वापस घर भेज दिया गया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button