Varanasi News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 18 विभूति को प्रेरणा स्तंभ सम्मान से ईजी हेल्प संस्था ने किया सम्मानित

वाराणसी। ईज़ी हेल्प संस्था ने मंगलवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का अयोजन सेंट्रल जेल रोड स्थित एक होटल में किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर वांग चुंग दोरजी नेगी (कुलपति– केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, सारनाथ, वाराणसी), विशिष्ट अतिथि डॉo दिव्या सिंह (प्रबन्ध निदेशिका, सन्त अतुलानन्द रेसिडेंशियल अकादमी) तथा विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण नेगी (मानव संसाधन प्रमुख, होटल ताज गैंगेज नदेसर पैलेस, वाराणसी) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने ईजी हेल्प संस्था के द्वारा समाज में किए जा रहे कार्यों को अत्यन्त सराहनीय बताया और भविष्य में खुद भी ईजी हेल्प संस्था के कार्यों में सहभागी बनने का वचन दिया। इस अवसर पर ईजी हेल्प संस्था ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर के औरों के लिए एक मानक उपस्थित करने वाले 18 महिला–पुरुषों, जैसे– डॉo अंकिता पटेल, डॉo सुशील कुमार, श्री अजय प्रताप सिंह, डॉo जगदीश पिल्लई , डा कैलाश सिंह विकास आदि को प्रेरणा स्तंभ सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही 16 जरूरतमंद महिलाओं को उनकी आजीविका और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई मशीन का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही 8 वैसी महिला ई रिक्शा चालकों को सम्मानपत्र देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया, जो विषम परिस्थितियों में लीक से हटकर रोजगार के पुरुष प्रधान क्षेत्र में उतरकर कार्य करते हुए अपने सीमित संसाधनों में भी गरीब, असहाय तथा मरीजों से कोई किराया नहीं लेती हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 250 महिलाओं को साड़ी तथा उनको शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सैनिटरी पैड का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम जितेन्द्र सिंह अधिकारी और पंजाब नैशनल बैंक की मानव संसाधन प्रबंधक, वाराणसी मण्डल श्रीमती रचना गुप्ता भी उपस्थित थीं। यह समारोह ईजी हेल्प संस्था की महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने दिशा में एक छोटा सा प्रयास था, जिससे समाज के निचले तबके की जरूरतमंद महिलायें सशक्त हों सकें और समाज में स्वाभिमान के साथ अपना जीवन जी सकें। इस अवसर पर ईजी हेल्प संस्था के संस्थापक एवं निदेशक श्री विवेक कुमार सिंह, ट्रस्टी श्रीमती मंजू सिंह, ट्रस्टी सुश्री कोमल सिंह, डॉo सुजीत कुमार चौबे, अपर्णा कुमारी, ऐश सिंह, अंशिका सिंह सहित अत्यधिक संख्या में महिलाएं एवम पुरुष उपस्थित रहे।