Varanàsi : होली के अवसर पर न्यू जन कल्याण सेवा समिति ने गरीब बच्चों को नए कपड़े और पिचकारी का किया वितरण

निष्पक्ष काशी शेखर पाण्डेय
वाराणसी । होली के शुभ अवसर पर न्यू जन कल्याण समिति द्वारा 11मार्च 2025 को गरीब व असहाय बच्चों को नए कपड़े पिचकारी कलर का वितरण किया गया । नये कपड़े और पिचकारी पा कर बच्चे बहुत खुश हुए । बता दे कि समाज के हर वर्ग को त्योहार पर खुशियां मनाने का पूरा अधिकार है ।आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे आम समृद्ध वर्ग के बच्चों की तरह त्यौहार नहीं मना पाते इसलिए मायूस हो जाते हैं आज जिस तरह से नये कपडे कलर पिचकारी पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशियां बीखरी वह बहुमूल्य हैं समिति का यही उद्देश्य है हर चेहरे पर एक मुस्कान हो किसी भी त्यौहार में कोई भी बच्चे वंचित न रहे ।
सभी के साथ और सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैंट विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सौरभ श्रीवास्तव जी के द्वारा सामग्री का वितरण किया गया । समिति से जुड़े लोगों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा । हमारी समिति निरंतर समाज लिए ऐसे कार्य करते रहेगे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
न्यू जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष चांदनी श्रीवास्तव ,
डॉली चक्रवर्ती ,निर्मला देवी जितेंद्र निषाद ,सुप्रिया भट्टाचार्य , संजय श्रीवास्तव ,प्रकाश साहनी, जितेंद्र सहानी ,गुड़िया रस्तोगी , शकुंतला प्रजापति ,रजनी देसाई ईशा रंजना सिँह ,रिंकू प्रजापति , गोकुल ,बंटी सोनकर ,कुलदीप कनौजिया, विशाल आदि लोग उपस्थित रहे ।