लापता युवक का शव मिला कुएं में , हत्या की आशंका , घर में मचा कोहराम

कानपुर । बिधनू थाना क्षेत्र के सिंगरापुर गांव के समीप एक कुएं में छह दिनों से लापता दलेलपुर निवासी पवन नामक युवक का शव मिला। मिली खबर के अनुसार शुक्रवार को खेत पर काम करने गए किसान ने दुर्गंध आने पर कुंए में झाककर देखा तो घटना की जानकारी हुई। इस संबंध में मृतक के पिता ने हत्याकर शव कुंए में फेंकने का आरोप लगाते हुए बताया कि बेटा बीती 16 दिसंबर की दोपहर घर से निकला था। शाम को मां से फोन पर कुछ देर बाद सब्जी लेकर आने को बोला था। जिसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था। बताते है की दलेलपुर निवासी मजदूर राजाबाबू प्रजापति का बेटा 21 वर्षीय पवन दूसरे का डीजे बजाने का काम करता था। पिता ने बताया कि
चार दिनों तक कोई पता न चलने पर 20 दिसंबर को थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव पुराना होने की वजह से पहचान में नहीं आ रहा था। शरीर पर केवल नेकर और शर्ट थी। गले में बने टैटू से पहचान हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । इस संबंध में थाना प्रभारी प्रेम चन्द्र कनौजिया ने बताया कि नंबर की सीडीआर निकलवाकर अंतिम लोकेश का पता लगाया जा रहा है।