आग के चपेट में आने से मजदूर बकरी बछिया की झुलसने से मौत

देवरिया । रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बीरामपुर में बृहस्पतिवार की आधी रात बिजली के शार्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लगने से बकरी , बछिया और मजदूर का झुलसने से मौत हो गई। मिली खबर के अनुसार रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मझरटिया गांव निवासी रंजीत प्रजापति 35 वर्ष पुत्र राम नक्षत्र प्रजापति पोलदारी का काम करता था। परिजनों ने घर पर बकरी और गाय पाल रखा था। बृहस्पतिवार की रात भोजन करने के बाद वह दूसरे के घर जाकर सो गया। घर के आगे बनी झोपड़ी में छह बकरियां और बछिया बंधे हुए थे। देर रात आपूर्ति के लिए लगा बिजली का केबल शार्ट सर्किट से फाल्ट हुआ। इससे निकली चिंगारी से पशुओं से बंधे झोपड़ी में आग लग गई। रंजीत की पत्नी पूनम ने उसे जगाया और हादसे की जानकारी दी। वह हड़बड़ा कर बछिया और बकरी को बाहर निकालने के लिए झोपड़ी में घुस गया। आग की लपटें तेज होने से झोपड़ी जलकर उसके ऊपर ही गिर गई। हादसे में सभी बकरियां, बछिया और रंजीत पूरी तरह झुलस गए। बकरियों और बछिया की तत्काल झूलने से मौत हो गई। जबकि रंजीत ने भी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी मिलते ही आधी रात को ग्राम प्रधान श्रीनिवास यादव समेत कई लोग रंजीत के घर पहुंच गए। पिता राम नक्षत्र, मां कमलावती, पत्नी पूनम, बेटा शिवम-लड्डू और पुत्री शिवानी का रोना देख सांत्वना दे रहे लोगों की आंखें भी नम हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया ।