संदिग्ध परिस्थितियों में दरोगा ने खुद को मारी गोली , डॉक्टरों ने की मौत की पुष्टि

सीतापुर । संदिग्ध परिस्थितियो में मछरेहटा थाने में तैनात मनोज कुमार नामक एक दरोगा ने शुक्रवार को खुद को गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने मछरेहटा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि की है।
बता दे की मछरेहटा थाने में तैनात दरोगा मनोज कुमार मूल रूप से फतेहपुर जनपद कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जलाला गांव निवासी थे। वह दीवान से दरोगा बने थे। शुक्रवार को वह थाने पर पहुंचे और परिजनों से किसी बात को लेकर फोन पर बातचीत हुई। सूत्रों की मानें तो बातचीत होने के बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली। सरकारी असलहे से खुद को गोली मारे जाने की बात सामने आई है। मौके पर ही वह गिर पड़े। पुलिसकर्मियों ने उनको उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीन रंजन ने बताया कि उनको वजह की जानकारी नहीं है। वहीं, एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक मनोज कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उनके परिजनों को सूचित किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।