उत्तर प्रदेश
Top News : सड़क किनारे खड़े कंटेनर से निजी बस के टकराने से बस चालक सहित दो लोगों की मौत, 16 यात्री हुए घायल

हाथरस। सिकंदराराऊ के एटा,अलीगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से निजी बस के टकराने से बस चालक सहित दो लागों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगो ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बस चंड़ीगढ़ से उन्नाव जा रही थी। इस संबंध में हाथरस जिलाधिकारी आशीष कुमार के अनुसार बस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल हुए हैं।यूपी के उन्नाव में एक दिन पहले बुधवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ था। स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर से टकरा गई थी। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग घायल हुए। बताया गया ड्राइवर ने रात में ढाबे पर शराब पी थी।