Varanasi : चौक पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य , गुमशुदा मोबाइल बरामद कर आवेदक को किया सुपुर्द

Shekhar pandey
वाराणसी,निष्पक्ष काशी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं गुमशुदा व्यक्ति/वस्तु की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में गुरुवार 10.जुलाई को चौक पुलिस टीम द्वारा, गुम हुये एक अदद मोबाइल VIVO V30 (कीमत 41999/- रुपये) आसपास के सीसीटीवी के माध्यम से बरामद कर दिनांक 11/07/2025 को आवेदक को सुपुर्द किया गया। आवेदक के द्वारा वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 10.07.2025 को शाम में आवेदक हीरालाल सोनी पुत्र स्व० शिवमूरत सोनी निवासी मांधाता प्रतापगढ़ के द्वारा बताया गया कि वह प्रतापगढ़ से वाराणसी घूमने आए थे जिनका मोबाइल पियरी क्षेत्र में कही गुम हो गया था, की सूचना पाकर पियरी चौकी पर नियुक्त उ०नि० अमृत राज के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तथा आवेदक के गुम हुये मोबाइल बरामद कर आवेदक को सुपुर्द कर सराहनीय कार्य किया । मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीमः चौक थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा उ0नि0 अमृत राज का0 राजेश कुमार का० पुष्पेन्द्र शामिल रहे ।