उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : सिगरा पुलिस व क्राईम टीम काशी जोन के संयुक्त टीम ने दो शातिर चोर को चोरी के सामनों के साथ किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस व क्राईम टीम काशी जोन के संयुक्त टीम द्वारा धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना सिगरा व धारा 457,380,411 भा०द० वि० थाना सिगरा से सम्बन्धित अभियुक्तगण शनी धरकार पुत्र दूधनाथ धरकार निवासी सायामाता कालोनी थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष व समीर सोनकर पुत्र माता प्रसाद सोनकर निवासी भगवानपुर थाना लंका बी०एच०यू० (दीपक जनरल स्टोर के पास जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष को सिगरा क्षेत्र से दिनांक 11/08/2024 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिनांक 15/06/2024 को आवेदक श्री अमित पाण्डेय पुत्र स्व० मनोज कुमार पाण्डेय निवासी प्लाट सं0 41, चन्द्रिका नगर कालोनी, थाना सिगरा, वाराणसी द्वारा इस आशय कि सूचना दिया गया कि आवेदक का पूरा परिवार गर्मी की छुट्टियों में गाजियाबाद गया हुआ था। दिनांक 14.06.2024 ई0 को आवेदक के किरायेदार श्री देवाशीष देवनाथ ने सांय फोन पर आवेदक को सूचना दिया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है जिस पर आवेदन ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना देने का प्रयास किया पर संपर्क नहीं होने के कारण थाना प्रभारी सिगरा को सूचना दिया। सूचना के उपरान्त थाना सिगरा कि पुलिस मौके पर गयी। दिनांक 15.06.2024 को प्रातः 7.00 बजे आवेदक गाजियाबाद से वाराणसी आया तो ज्ञात हुआ कि घर में चोरी हो गई है। आवेदक की माता जी और पत्नी का स्त्रीधन व नगद लगभग 3 (तीन) से 4 (चार) लाख चोरी हो गया है साथ में परिवार के पुश्तौनी गहने, जेवरात क्रमशः सोने की मोटी करधनी, सोने के दो हार, सोने के सेट, सोने का झुमका व मांग टीका, कान की सोने की बाली और टपस, चांदी की मोटी करधनी, आदि कीमती समान चोरी हो गये है। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज है। पूछतांछ पर अभियुक्तगण शनी धरकार, समीर सोनकर उपरोक्त बता रहे हैं कि साहब हम लोग अपनी लाईफ स्टाईल मेन्टेन करने के लिए चोरी करते हैं और आपस में मिले धन व रूपयों को बांट लेते हैं। साहब हम लोग इसके पहले भी कई चोरिया किये हैं। साहब हम लोग इसके पहले भी जेल जा चुके हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से पूछतांछ की जा रही है और भी अभियोगों के अनावरण की संभावना है । गिरफ्तार व सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम श्री मनोज कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा वरिष्ठ उ0नि0 श्री विवेक कुमार त्रिपाठी उ0नि0 श्री रोहित तिवारी, चौ०प्र० नगर निगम उप 0नि0 श्री मनोज चौहान,उ0नि0 श्री शैलेन्द्र सिंह, प्रभारी क्राइम टीम काशी जोन उ0नि0 पीयूष प्रताप सिंह प्रभारी क्राइम टीम काशी जोन ,कां, मृत्युंजय सिंह, कां० चिन्ताहरण हे0का0 रविन्द्र सिंह, क्राइम टीम काशी जोन
का0 सूरज कुमार भारती, क्राइम टीम का ,वीरेन्द्र यादव,का0 अखिलेश कुमार पटेल, क्राइम टीम काशी जोन ,का0 शैलेन्द्र सिंह, क्राइम टीम काशी जोन
का , मयंक भूषण क्राइम टीम काशी जोन शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button