उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर श्रद्धालुओ की लाइन अधिक लंबी रहने की संभावना

वाराणसी । सर्व सम्मानित को सूचित करना है कि गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर एवं अन्य सुरक्षा कारणों के दृष्टिगत ललिता घाट, सिल्को खोया गली द्वार संख्या 4A एवं सरस्वती फाटक प्रवेश द्वार से श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश संभव नहीं हैl गोदौलिया क्रॉसिंग(गेट सं 04) तथा नंदू फेरिया गेट 4B से प्रवेश की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। अतः तीन प्रवेश मार्ग अवरूद्ध हो जाने से गोदौलिया मैदागिन सड़क पर स्थित शेष प्रवेश द्वारों से ही श्रद्धालुओं का प्रवेश रहेगा।
इस कारण इस श्रावण सोमवार को श्रद्धालुओं की लाइन अपेक्षाकृत अधिक लंबी रहने की संभावना है। गोदौलिया-मैदागिन सड़क मार्ग से आने वाले दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि कृपया दर्शन हेतु धाम में प्रवेश के लिए दर्शनार्थियों की कतार आते समय जहां से भी शुरू हो रही दिखे वहीं से वे दर्शन हेतु कतार में लग जाएं। सीधे प्रवेश द्वार तक आने पर अन्यथा प्रवेश दिया जाना संभव नहीं होगा और वापस कतार में सबसे पीछे हो जाना पड़ेगा। प्रवेश द्वार सीमित होने के कारण दर्शन में अपेक्षाकृत अधिक समय लग सकता है, अतः अपने स्वास्थ्य एवं सुविधा का ध्यान रखते हुए ही श्रावण सोमवार पर्व पर दर्शन हेतु कार्यक्रम बनाएं। आगामी श्रावण सोमवार 12.8.2024 को किसी भी तरह के प्रोटोकॉल दिया जाना संभव नहीं होगा। किसी भी प्रकार के कार्ड पर विशेष कतार की सुविधा अथवा भिन्न प्रवेश कराया जाना भी संभव नहीं है। अतः किसी भी विशेष व्यवस्था की अपेक्षा न करें, सभी दर्शनार्थी भक्त मंदिर न्यास के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण हैं तथा न्यास सभी को यथासंभव सर्वोत्तम सेवा एवं सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अतः श्रावण सोमवार पर्व के लिए नियत व्यवस्था का अनुपालन करते हुए पंक्तिबद्ध होकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने की मनोदशा बनाकर ही दर्शन हेतु पधारें। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास महादेव के सभी भक्तों का धाम में स्वागत एवं अभिनंदन करता है।
।।श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम।।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button