उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : जापान शोतो कान कराटे डू कांनीनजुकु आर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में बेल्ट टेस्ट का आयोजन

वाराणसी। जापान शोतो कान कराटे डू कांनीनजुकु आर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में वाराणसी के साकेत नगर में स्थित संस्कार उत्सव वाटिका में बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया ,जिसमे 150 से अधिक बच्चो ने दो पालियों में बेल्ट टेस्ट दिया, बेल्ट टेस्ट के परीक्षक के तौर पर सेंसेई उदय,सेंसेई जागृति यादव,सेंसेई प्रियांशी गुप्ता,सेंसेई अवनीश चौधरी, सेंसेई संसृप्ति, सेंसेई हर्ष सेठ, सेंसेई ज्योति सोनकर,सेंसेई प्रिया आदि थे

Advertisements


इस बेल्ट टेस्ट का मुख्य आकर्षण माँ (लक्ष्मी पाठक,45 वर्ष) और बेटी संस्कृति पाठक 6 वर्ष की जोड़ी रही ,दोनो ही अलग अलग शाखाओं में प्रशिक्षण प्राप्त करती है और दोनो ने ही ब्लू बेल्ट की परीक्षा दी है
यह जानकारी जापान शोतो कान कराटे डू, कानीनजुकु उत्तर प्रदेश के मुख्य परीक्षक शिहान अमित उपाध्याय ने दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button