उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर
Ghazipur News : मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई जारी, 12 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त होगी

गाज़ीपुर। आयकर विभाग के आदेश के अनुसार, इस मामले में “बेनामीदार” की पहचान अंसारी के कथित सहयोगी और पड़ोसी गणेश दत्त मिश्रा के रूप में की गई है। इसमें कहा गया है कि जमीन के असल मालिक अंसारी थे। सूत्रों ने बताया कि कर विभाग अब इस संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू करेगा।आयकर विभाग मृतक माफिया- राजनीतिक नेता मुख्तार अंसारी की 12 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करेगा, क्योंकि बेनामी संपत्ति विरोधी कानून के तहत गठित न्यायाधिकरण ने 2023 में की गई कुर्की कार्रवाई की पुष्टि की है। सरकारी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्राधिकरण ने माना है कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में ‘सदर तहसील के अंतर्गत मौजा कपूरपुर एन.जेड.ए.’ स्थित अचल संपत्ति एक ‘बेनामी’ संपत्ति है।