Varanàsi News : आदमपुर पुलिस टीम ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में दिनांक 10.10.2024 को थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण शुभम राय पुत्र रमेश राय नि० ए 36/ पंचाइतियां कुआ थाना आदमपुर कम० वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष 2. राहुल साहनी पुत्र घनश्याम साहनी नि0 161ए गंगा नगर कालोनी कुशवाहा लान के पास थाना आदमपुर कमि वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष को कोनिया डाट पुल के पास रेलवे लाइन के किनारे के पास थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से ई- रिक्शा नं० UP 65 MT 8965 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 07.10.2024 समय 03.00 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादी मोहम्मद शरीफ पुत्र मो36 ए 0नं0 बुल्ली निवासी म ० स्व 0/गंगानगर कालोनी राजघाट थाना 4 वाराणसी ० आदमपुर कमि का वाहन संख्या UP 65 MT 8965 (ई-रिक्शा) अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी किया गया था। पूछताछ के दौरान शुभम राय पुत्र रमेश राय व राहुल साहनी द्वारा बताया गया कि दि० 07/10/24 को प्रातः 03 बजे के आस पास प्राथमिक विद्यालय कोनिया सट्टी के पास से हम लोगो ने टोटो चोरी किया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्र०नि० वीरेन्द्र कुमार सोनकर प्रभारी निरीक्षक आदमपुर उ0नि0 मनीष कुमार चौकी प्रभारी आदमपुर उ0नि0 राजकुमार हे0का0 राजेश कुमार हे0का0 मानसिंह हे0का0 नरेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे ।