Varanàsi News : प्रधानमंत्री के वाराणसी में प्रस्तावित आगमन को लेकर पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट श्री मोहित अग्रवाल द्वारा माःप्रधानमंत्री भारत सरकार के वाराणसी में प्रस्तावित आगमन भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल सिगरा स्टेडियम में की जा रही है तैयारियों का निरीक्षण कर फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधिकारीगण को आवश्यक तैयारियां किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरान्त दुर्गा पूजा, दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस० चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सुश्री नीतू सहित सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।