Varanàsi News : श्री विजयादशमी शोभा यात्रा 2024: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मढिया मंडल के सौजन्य से भव्य आयोजन संपन्न

वाराणसी। श्री विजयादशमी शोभा यात्रा का आयोजन इस वर्ष भी 12 अक्टूबर 2024, शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मढिया मण्डल, पड़ाव चंदौली, और विजयदशमी शोभा यात्रा समिति के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में सहयोगी संस्थाओं जैसे कामाख्या सेवा संस्थान, बजरंग सेवा समिति, और प्रिंस सेवा समिति ने प्रमुख योगदान दिया। शोभा यात्रा का आरंभ ग्राम सभा कटेसर से हुआ और यह सेमरा, भोजपुर, चौरहट, जलीलपुर, बहादुरपुर, मढिया होते हुए पड़ाव चौराहे पर पहुंची, जहां रावण दहन के साथ यात्रा संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुशील सिंह, विधायक रमेश जायसवाल और शिव शंकर पटेल उपस्थित रहे।



कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी की आरती के साथ की गई। कार्यक्रम का संचालन रामभरोस पटेल द्वारा किया गया, जबकि आयोजन में संतोष जायसवाल, डॉ. कुंदन कपूर, बृजेश वर्मा, ओमप्रकाश गौड़, गणेश चौरसिया, राजू गांगुली, सुशील सिंह, मोतीलाल गुप्ता, सौरभ जायसवाल, राघव वर्मा, आकाश देवांशी, विकास जायसवाल, राहुल मौर्य, बल्लू गुप्ता, चंदन कपूर, राधेश्याम पांडे, बृजमनी मिश्रा, अन्य कई लोगों ने सहयोग किया, संपन्न हुआ। राजेश कपूर, विजय सेठ, विकास पांडे, प्रमोद पटेल, विष्णु पटेल और जय गुप्ता सहित जिससे शोभा यात्रा का आयोजन सफलतापूर्वक