राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में सम्मान अलंकरण,पुस्तक विमोचन और स्मार्टफोन वितरण समारोह हुआ सम्पन्न

वाराणसी । राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को राजेश्वरी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चन्द्रमा सिंह स्मृति पुरस्कार सम्मान का अलंकरण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ संतोष कुमार मिश्र पूर्व निदेशक दूरदर्शन केन्द्र वाराणसी थे । विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर माया शंकर पाण्डेय अंग्रेजी विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और राजेन्द्र प्रसाद तिवारी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी उत्तर प्रदेश आवास एवंविकास परिषद तथा विशेष अतिथि डॉ श्याम वृक्ष मौर्य प्रोफेसर दर्शन शास्त्र कोयलसा डिग्री कालेज आजमगढ़ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश्वरी एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह थे। इस कार्यक्रम में डॉ संतोष कुमार मिश्र को बाबूराव विष्णु पराड़कर मीडिया शिखर सम्मान, प्रोफेसर माया शंकर पाण्डेय को प्रोफेसर विक्रमादित्य राय शिक्षक शिरोमणि सम्मान, श्री राजेन्द्र प्रसाद तिवारी को कर्मयोगी पुरुष श्री सम्मान और डॉ श्याम वृक्ष मौर्य को उनके उपन्यास मुझे चांद छूना है के लिए फणीश्वर नाथ रेणु साहित्य रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह के उपन्यास “वसन्त की प्रतीक्षा में* तथा डॉ अमृतलाल पांडेय की पुस्तक हरसूब्रह्म पदशतकम्, का लोकार्पण किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्टफोन महाविद्यालय की स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को विशिष्ट अतिथिगण द्वारा किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम से सबका हृदय मोहित कर लिया। महाविद्यालय में अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ बब्बन प्रसाद सिंह,डॉ विजय बहादुर सिंह, गोपीचन्द, लाल बहादुर सिंह, प्रशांत कुमार रहे। उपप्रबंधक अंशुमान सिंह ने संयोजन और डॉ धीरेन्द्र कुमार तिवारी जी ने संचालन किया। समस्त शिक्षक कर्मचारियों अभिभावकों और छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की।