वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा लोहड़ी और मकर संक्रांति पर गजक वितरण

शेखर पाण्डेय निष्पक्ष काशी न्यूज़
वाराणसी। दिनांक 13 जनवरी, वाराणसी व्यापार मंडल के पदाधिकारी व व्यापारी द्वारा लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर गजक वितरण किया गया।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में काफिला सिगरा चौराहा से होते हुए रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा, गिरजाघर, गोदौलिया, दशाश्वमेध, चौक, बांसफाटक होते हुए मैदागिन, कोतवाली, कालभैरव, विशेश्वरगंज, मच्छोदरी, राजघाट, नमोघाट, पड़ाव, मुगलसराय, चंदौली तथा पुनः चौकाघाट, वरूणा पुल, हुकुलगंज, पांडेयपुर, पुलिस लाइन, कचहरी, नदेसर, तेलियाबाग, कैंट, महमूरगंज, मडुआडीह, लंका, डीएलडब्ल्यू से चितईपुर तक आटों , टालीं, रिक्शा वालों के अलावा जनता के सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों में गजक वितरण करते हुए पुनः सिगरा आकर समाप्त हुई। पंजाब का गजक का स्वाद चखकर लोगों के चेहरे खिल गए और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री रमेश निरंकारी, गुंनगित सिंह बग्गा, आनंद पटेल, शाहिद कुरेशी, रमेश पांडे, प्रिया अग्रवाल, सुनील निगम, आरती शर्मा, सुनील चौरसिया, तीरथ, दिपक वर्मा सहित काफी संख्या में व्यापारी और पदाधिकारी गण मौजूद रहे।