Varanasi News: अमृत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ वाराणसी सिटी स्टेशन का विकाश कार्य प्रगति पर

वाराणसी 13 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ऐतिहासिक पहल के पश्चात अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत वाराणसी मंडल के 18 महत्वपूर्ण स्टेशनों समेत वाराणसी सिटी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है ।

वाराणसी सिटी स्टेशन का पुनर्विकास 59.87 करोड़ की लागत से किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शहर के दोनों किनारों को समुचित रूप से जोड़ते हुए सिटी स्टेशन को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया हैं। यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित है।

शीघ्र ही पुनर्विकसित वाराणसी सिटी स्टेशन पर सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-माडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए साइनेजेज को सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन भवन का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।

अमृत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ वाराणसी सिटी स्टेशन का विकास कार्य प्रगति पर है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत वाराणसी सिटी स्टेशन पर 59.87 करोड़ रूपये की लागत से यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जा रहा है । इस योजना के अन्तर्गत वाराणसी सिटी स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है । इस स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच रोड एवं प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर सुधार का कार्य किया जा रहा है तथा अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग हॉल एवं प्रसाधनों का निर्माण प्रगतिशील है । वाराणसी सिटी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिये, 02 लिफ्ट, 02 एस्केलेटर के साथ पांच स्पैन के 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का प्रावधान किया जा रहा है । स्टेशन की सुन्दरता में चार चाँद लगाने के लिये स्टेशन भवन पर फाल लाइटिंग एवं सर्कुलेटिंग एरिया में फसाड लाइटिंग लगाई जा रही है ।

प्रथम चरण में वाराणसी सिटी स्टेशन पर रु 2.56 करोड़ की लागत से स्टेशन भवन के बाहरी स्वरूप का सुधार एवं पोर्च का निर्माण का कार्य कराया जा चुका है तथा सर्कुलेटिंग एरिया, सम्पर्क मार्ग,पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिये पाथवे का निर्माण भी पूर्ण हो गया है । इसके अतिरिक्त नई दो पहिया,तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों हेतु पार्किंग का निर्माण एवं प्लेटफार्मों का उच्चीकरण,प्लेटफार्मो पर शेड विस्तार, सरफेस में सुधार का कार्य, अन्य सुधार एवं सौंदर्यीकरण के कार्य ,12 मीटर चौड़ाई का(FOB) पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण ,आर सी सी बेन्चेस का प्रावधान,यात्री प्रतीक्षालय में सुधार कर आकर्षक बनाने का कार्य,नये शौचालय का निर्माण, ऑटो एनाउंसमेंट एवं अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउन्टरों का उन्नयन, पानी के ड्रेनेज आदि में सुधार किया जा रहा है ।