Aagra News: कंटेनर के चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत , घर में मचा कोहराम , लोगो का रो रो कर हुआ बुरा हाल

आगरा । ब्लैक स्पॉट पर आए दिन हादसो के बाद भी सबक नहीं लिया गया ,नेशनल हाईवे के गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर मंगलवार शाम को तेज गति से जा रहे कंटेनर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। कंटेनर महिला को रौंदता हुआ निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतका के पति और भतीजी घायल हो गए।हादसे के बाद चालक ने कंटेनर को दौड़ा दिया। यातायात पुलिस ने पीछा किया तो आईएसबीटी के सामने कंटेनर को रोक कर चालक भाग गया। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। एक और हादसे से सुरक्षा के इंतजाम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। हादसे के बाद कट पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस और राहगीरों ने दोनों को संभाला। पुलिस ने हाईवे से शव को उठाया। उस पर कपड़ा रख दिया। इसके बाद वाहन से पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी पर परिजन को दी हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।