Varanasi News: शातिर चोर मयंक श्रीवास्तव शिवपुर पुलिस के चंगुल में , कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वाछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाछित अभियुक्त मयक श्रीवास्तव पुत्र स्व० राजेन्द्र चन्द्र श्रीवास्तव निवासी S-2/114A डीहोरी महल अर्दली बाजार थाना कैट वाराणसी हालपता श्यामपुरी कालोनी ब्लाक बी थाना शिवपुर वाराणसी को आज बुधवार को प्राथमिक विद्यालय ग्राम लोढान के पास तिराहे से चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में शिवपुर पुलिस ने धारा 411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि जो मोटर साइकिल में लिया हूँ यह चोरी की है जिसको मैने मीरापुर बसहीं से चुराया था इसलिये आप लोगो को देखकर में घबराकर भागना चाहा। कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि में एक और मोटर साइकिल चोरी करके अपने घर पर रखा हूँ यदि आप लोग मुझे लेकर घर पर चले तो मैं उसे बरामद करा दूंगा। पुलिस ने अभियुक्त मयंक श्रीवास्तव द्वारा बताए हुए स्थान से एक और मोटर साइकिल बरामद किया । गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 अनन्त कुमार मिश्रा थाना शिवपुर उ0नि0 आशुतोष त्रिपाठी
उ0नि0 संजय यादव उ0नि0 गौरव सिंह हे0का0 विनीत कुमार तिवारी हे0का0 विमलेश कुमार
का0 बालमुकुन्द मौर्य का0 ज्ञानेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे ।