उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: धर्म ,कला ,संस्कृति और राजनीतिक से लेकर हर क्षेत्र में प्रदेश और देश में काशी का एक विशिष्ठ स्थान है। : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल

वाराणसी । नवागत पुलिस आयुक्त ने कार्यभार ग्रहण करते ही कहा की कमिश्नरेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिला पुलिस कर्मियों को और अच्छी जिम्मेदारी दी जाएगी साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की संख्या फ़ील्ड में बढ़ाई जाएगी । उन्होंने कहा की शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करेंगे। साथ ही मतदान के लिए भयमुक्त माहौल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में उन्हें जनसेवा का अवसर मिला है।पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आगे कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जाएगा। अलग-अलग इलाकों के अनुसार ठोस कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन कराया जाएगा। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सहूलियत का पुलिस विशेष ख्याल रखेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए भयमुक्त माहौल बनाया जाएगा।
थानाध्यक्षों को कहा गया है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। थानों या चौकियों पर जो फरियादी जाएं, उनकी समस्या गंभीरता से सुनकर समाधान कराया जाए। महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध में पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पब्लिक के साथ पुलिस का व्यवहार संयमित और जिम्मेदारी वाला होना चाहिए। पुलिस कर्मी अवैध वसूली करते मिलेंगे या जमीन विवाद की पंचायत कराएंगे या इसी तरह के किसी अन्य गलत काम में संलिप्त मिलेंगे तो वह खुद पर कार्रवाई तय मान कर चलें।पुलिस आयुक्त ने कहा कि धर्म, कला, संस्कृति और राजनीति से लेकर हर क्षेत्र में प्रदेश और देश में काशी का एक विशिष्ट स्थान है। कमिश्नरेट के जिस पुलिसकर्मी को जो भी जिम्मेदारी मिली है, वह उसका निर्वहन अच्छे तरीके से करे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button