Chandauli : पड़ोसी ने किया छह साल की बालिका के साथ दुष्कर्म , परिजनों ने किया चक्का जाम

चंदौली । सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को शादीशुदा पड़ोसी ने एक छह वर्षीय बालिका के साथ घसीट कर खेत में लेजाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया । आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित परिजनों ने बालिका के साथ एक घंटे तक नेशनल हाइवे बिसौरी पर चक्का जाम कर दिया । पीड़िता के परिजनों के अनुसार होली की रात एक शादीशुदा व्यक्ति ने पड़ोसी को फोन कर कहा कि मेरे घर पर कोई नहीं है, मैं भी बाहर जा रहा हूं। किसी को घर देखने के लिए भेज दो। इस पर पिता ने अपनी छह साल की बेटी को पड़ोसी का घर देखने के लिए भेज दिया। जैसे ही नाबालिग उसके घर के पास पहुंची वह उसे जबरन घसीटकर खेत में ले गया और दुष्कर्म किया।

नाबालिग के बेहोश होने पर वह भाग गया। काफी देर बाद होश आने पर बच्ची घर आई और आपबीती सुनाई। शनिवार को आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित परिजनों ने एक घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रखा। इसकी जानकारी होते ही आनन-फानन में सदर क्षेत्राधिकारी राजेश राय और कोतवाल राजेश कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने चक्का जाम कर रहे लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर कार्रवाई में जुट गई हैं। एसपी चंदौली ने गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा ।