उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: प्रधानमंत्री आगमन व रोड़ शो को लेकर आज 12 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक रूट डायावर्जन प्लान जारी

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन और शाम रोड़ शो को लेकर सोमवार को एडीसीपी ट्रेफिक के अनुसार रोड़ शो के मार्ग का प्रयोग न करे और वैकल्पिक मार्ग से ही आए जाए,अत्यंत आवश्यक होने पर ही शहर क्षेत्र में वाहन लेकर निकले । आज सोमवार को लंका स्थित मालवीय चौराहा से संत रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक रोड शो करेंगे। इसके बाद वह विश्वनाथ धाम से मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग तिराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़ी मंडी, कैंट ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज होते हुए बीएलडब्लू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए जाएंगे।

Advertisements

इस दौरान रामनगर चौराहा और सामने घाट से रोड शो से संबंधित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी वाहन को बीएचयू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे वाहन जो रामनगर से बीएचयू होकर भिखारीपुर व शहर की तरफ जाना चाहते हों, वह टेंगरा मोड़ व पड़ाव होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। सीर गेट तिराहा से रोड शो से संबंधित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी वाहन को बीएचयू के अंदर या भगवानपुर मोड़ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन डाफी पुलिस चौकी और लौटूबीर बाबा मंदिर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे भिखारीपुर तिराहा से रोड शो से संबंधित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी वाहन को बीएचयू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।भगवानपुर मोड़ तिराहा से किसी भी वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

नरिया तिराहा से किसी भी वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन करौंदी चौराहा, चितईपुर चौराहा या साकेत नगर कॉलोनी, संकट मोचन तिराहा व दुर्गाकुंड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। चितईपुर चौराहा से किसी भी बड़े वाहन को करौंदी चौराहा होकर नरिया और भिखारीपुर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। अखरी बाईपास चौराहा से किसी भी वाहन को नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। संकट मोचन तिराहा से किसी भी वाहन को रविदास गेट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन साकेत नगर कॉलोनी और दुर्गाकुंड मंदिर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

भेलूपुर चौराहा से किसी भी वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन आईपी विजया की तरफ डायवर्ट कर दिए जाएंगे।अग्रवाल तिराहा से किसी भी वाहन को सोनारपुरा और अस्सी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सोनारपुरा तिराहा से वीआईपी रूट पर किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा । रामापुरा चौराहा से किसी भी वाहन को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहन को गुरुबाग / लहुराबीर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। मैदागिन चौराहा से किसी भी वाहन को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहन को विश्वेश्वरगंज / लहुराबीर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।पिंडरा से आने वाली बसें जंसा बाजार, अकेलवा बाजार, लोहता थाना के सामने, चांदपुर चौराहा,लहरतारा, मंडुवाडीह चौराहा, आकाशवाणी तिराहा, रथयात्रा चौराहा, नीमामाई तिराहा, कमच्छा और भेलूपुर से रवींद्रपुरी आकर रोड के किनारे खड़ी होंगी।

शिवपुर से आने वाली बसें महारानी इन्क्लेव (गिलट बाजार से पहले), सेंट्रल जेल रोड तिराहा, फुलवरिया फ्लाईओवर, मंडुवाडीह चौराहा, आकाशवाणी तिराहा, कमच्छा और भेलूपुर से रवींद्रपुरी आकर रोड के किनारे खड़ी होंगी सेवापुरी से आने वाली बसें अकेलवा बाजार, रिंग रोड, राजातालाब, मोहनसराय, अमरा अखरी, डाफी पुलिस चौकी, सीर तिराहा, बीएचयू गेट से अंदर आकर बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहा से दाएं मुड़ कर मैरेज लॉन, कबीर नगर में कॉलोनी खड़ी होंगी।रोहनिया से आने वाली बसें मोहनसराय, अमरा अखरी, डाफी पुलिस चौकी, सीर तिराहा, बीएचयू गेट से अंदर आकर बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहा से दाएं मुड़ कर मैरेज लॉन, कबीर नगर कॉलोनी में खड़ी होंगी। चंदौली से आने वाली बसें टेंगरा मोड़, एनएच-2, डाफी टोल प्लाजा से 300 मीटर आगे अंडरपास से डाफी पुलिस चौकी, सीर तिराहा, बीएचयू गेट से अंदर आकर बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहा से दाएं मुड़ कर मैरेज लॉन, कबीर नगर कॉलोनी में खड़ी होंगी। भदोही से आने वाली बसें सेवापुरी, जंसा, अकेलवा बाजार अकेलवा बाजार, रिंग रोड, राजातालाब, मोहनसराय, अमरा अखरी, डाफी पुलिस चौकी, सीर तिराहा, बीएचयू गेट से अंदर आकर बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहा से दाएं मुड़ कर मैरेज लॉन कबीर नगर में खड़ी होंगी।

मछलीशहर से आने वाली बसें बाबतपुर रोड, हरहुआ रिंग रोड, राजातालाब, मोहनसराय, अमरा अखरी, डाफी पुलिस चौकी, सीर तिराहा, बीएचयू गेट से बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहे से दाएं मुड़कर मैरेज लॉन, कबीर नगर कॉलोनी में खड़ी होंगी। डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाले एंबुलेंस बीएचयू अस्पताल जाने के लिए अखरी बाईपास, चितईपुर, भिखारीपुर, सुंदरपुर होते हुए नरिया तिराहा से दाएं मुड़ कर बीएचयू गेट से परिसर में प्रवेश करेंगी। इसी तरह से वरुणा पार इलाके से बीएचयू अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस फुलवरिया फोरलेन से मंडुवाडीह चौराहा, भिखारीपुर, सुंदरपुर होते हुए नरिया तिराहा से दाएं मुड़ कर बीएचयू गेट से परिसर में प्रवेश करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button