Jaunpur News: दिनदहाड़े बदमाशो ने भाजपा नेता व पत्रकार को गोली मारकर उतारा मौत के घाट , घर में मचा कोहराम

जौनपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के सबरहद बाजार में आज सोमवार को दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता व सुदर्शन न्यूज के प्रत्रकार सहयोगी आशुतोष श्रीवास्तव को गोली मार कर हत्या कर दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया ।
इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है। बता दे की सोमवार को सुबह सबरहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव उम्र 45 वर्ष अपने बाईक से प्रचार-प्रसार के लिए निकले थे।
इस दौरान सुबह नौ बजे अज्ञात बाइक सवार ने बाइक रोकवा कर असलहे से ताबड़तोड़ चार गोली मारकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच कर आनन फानन उनको उपचार के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह व अन्य भाजपा नेता पहुंच गए। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।