Varanàsi : श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल के कार्यवाहक अध्यक्ष बने पुनीत पागल बाबा, खिचड़ी भंडारे और भव्य अनुष्ठान का होगा आयोजन

अनिकेत पाण्डेय निष्पक्ष काशी न्यूज़
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल के अध्यक्ष ओम नाथ शर्मा ‘मोनू बाबा’ ने पुनीत पागल बाबा को संस्था का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर मोनू बाबा ने अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर पागल बाबा को प्रमाणपत्र सौंपते हुए बधाई दी।
जिम्मेदारी मिलने के बाद पागल बाबा ने अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने इस भरोसे और सम्मान के लिए मोनू बाबा और संस्था के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

संस्था ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिसके तहत 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी का विशेष भंडारा मणिकर्णिका तीर्थ पर सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगा। इसके साथ ही शाम 6 बजे मणिकर्णिका स्थित 12 प्रधान मंदिरों में अनुकूट, 56 भोग श्रृंगार, भजन-कीर्तन और भव्य आरती का आयोजन होगा।
संस्था ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से इस आयोजन और नई नियुक्ति की जानकारी साझा की। मोनू बाबा ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।