Varanasi : अस्पताल के मोर्चरी में रखे शव के हाथ से कड़े चोरी करने वाला अभियुक्त चढ़ा चितईपुर पुलिस के हत्थे

Shekhar pandey
वाराणसी , निष्पक्ष काशी । चितईपुर पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त राहुल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पीली धात् के तीन कड़े बरामद करने में सफलता हासिल की हैं।
बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक चितईपुर के नेतृत्व में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा थाना चितईपुर में पंजीकृत धारा 303(2)/317(2) बी०एन०एस० से संबंधित अभियुक्त राहुल पाल पुत्र हरी सागर पाल निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही हाल पता कंचनपुर, थाना मण्डुवाडीह वाराणसी उम्र 24 वर्ष को गिफ्तार कर उसके पास से तीन चोरी के कड़े बरामद किये गये।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि दिनांक-08-मई को वादी द्वारा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना चितईपुर में सूचना दिया गया कि उनकी सास का एपेक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी जिसके उपरांत उनके हाथ के सोने के कड़े चोरी हो गये जिसका सफल अनावरण करते हुए दिनांक- 13/मई को उ0नि0 रवि पाण्डेय चौकी प्रभारी सुन्दरपुर द्वारा संबंधित घटना स्थल एपेक्स हास्पिटल सुन्दरपुर वाराणसी पहुंचकर कैम्पस में लगे CCTV कैमरा के आधार पर प्राप्त CCTV फुटेज की मदद से राहुल पाल को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से तीन पीली धातु से बने कडे बरामद किये गये। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार राहुल पाल बता रहा है कि मैने ही लोभ में आकर मृतका बीना केशरी को मर्चरी हाउस एपेक्स हास्पिटल में रखते समय उसके हाथ में दिखाई दिये तीन कड़ो को निकाल कर चोरी कर लिया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र०नि० चितईपुर प्रवीन सिंह उ0नि0 श्री रवि पाण्डेय चौकी प्रभारी सुन्दपुर उ0नि0 श्री अवनीश कुमार उ0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह हे0का0 हृदय नारायण मौर्या का0 विनोद यादव
का0 कमल किशोर का० अमित कुमार शामिल रहे ।