Varanasi : भेलूपुर पुलिस ने दो वारंटियों को उसी के घर से किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी , निष्पक्ष काशी । भेलूपुर पुलिस ने दो वारंटियों को उसके घर से गिफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश किया हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं/ वारंटी/ वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मा० न्यायालय जे०एम द्वितीय जनपद वाराणसी द्वारा जारी 0नं0 278/17 धारा 323/504 भा०द० वि० थाना भेलूपुर ता०पे० 19.07.2025 से सम्बन्धित अभि० राहुल सोनकर पुत्र लक्ष्मण सोनकर निवासी तुलसीपुर थाना भेलूपुर उम्र 25 वर्ष दिनांक 12.मई को समय करीब 21.15 बजे व मा० न्यायालय स्पेशल सी० जे०एम० जनपद वाराणसी द्वारा जारी मु०नं0 63860/24 अ0सं0 34/24 धारा 323/504/506/406/420 भा०द०वि० थाना भेलूपुर ता०पे० 13.मई से सम्बन्धित अभि० बब्लू राम बिन्द पुत्र नन्दू निवासी बी 38/76ए-2 तुलसीपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर उम्र 48 वर्ष, हालपता नकाई पहाडी डीएलड्ब्लू गेट थाना मण्डुवाडीह वाराणसी को दिनांक 13 मई को समय करीब 11.15 बजे उनके पते (घर) से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर गोपाल जी कुशवाहा उ0नि0 श्री रोहित त्रिपाठी चौकी प्रभारी महमूरगंज
का० सुनील रजक शामिल रहे ।