Chandauli : सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान टाटा मैजिक से तीन गोवंश को बरामद कर एक बालचारी को गिरफ्तार किया

Shekhar pandey
चंदौली, निष्पक्ष काशी ।सैयदराजा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ग्राम परेवा शिवार्पण हाइवे पर एक टाटा मैजिक वाहन से तीन गोवंश गाय को बरामद कर एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद के रास्ते गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 12.मई को मुखबिर की सूचना के आधार पर उ0नि0 बब्बन सिंह चौहान मय हमराह द्वारा एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम परेवा शिवार्पण पेट्रोल पम्प के सामने हाइवे के उत्तरी लेन के पास से चेकिंग कर रहे थे , दौरान 01 वाहन टाटा मैजिक UP67BT4820 से कुल 03 राशि गोवंश गाय को बरामद किया गया और 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस ने धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम का मुकदमा कायम करते हुए अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय-उ0नि0- बब्बन सिंह चौहान हे0का0 मो-नसिरूद्दीन हुमायूं का0 देवेन्द्र मौर्या , का0 विष्णुदत्त प्रजापतिथाना का0 राजू सिंह
का0 मनीराम दुबे शामिल रहे ।