Chandauli News : शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील , चन्दौली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट

चन्दौली । आगामी त्योहार बकरीद को लेकर चन्दौली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। बुद्धवार 12.जून को थाना सकलडीहा पर पुलिस ने विभिन्न धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों संग थानों में बैठक कर त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्वक मनाने के निर्देश दिए। बकरीद पर जनपद में शांति व्यवस्था कहीं से भी भंग न हो, इसके लिए पुलिस तत्पर है। पुलिस ने प्रबुद्धजनों संग बैठक कर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्री रधुराज ने सकलडीहा सर्कल के समस्त पुलिसकर्मियों को त्योहारों पर चौकस रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही प्रबुद्धजनों से कहा गया की पुलिस विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर बनाए हुए है।

लोगों से अपील किया गया है कि वह सोशल मीडिया पर भड़काऊ सन्देश वगैरह से दूर रहें। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्री रधुराज ने कहा कि सभी समुदाय के लोग प्रेम, सौहार्द व एकता की मिसाल को कायम करते हुए मिलजुल कर बकरीद मनाए। अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। यह पर्व आपसी भाईचारा का पर्व है। यदि कहीं से भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो तुरंत स्थानीय प्रशासन सहित 112 नंबर पर सूचित करे। सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर करें।