Varanasi : आदमपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद किया

Shekhar pandey
वाराणसी , निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक आदमपुर के नेतृत्व में आदमपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विनय विश्वकर्मा उर्फ गोलू पुत्र नन्दलाल विश्वकर्मा निवासी सियो रामगांव थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष को चोरी के वाहन के साथ राजघाट पिकेट के पास से गुरुवार 12.जून को गिरफ्तार किया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि आपरेशन चक्रव्यूह के तहत वाहन चेकिंग के दौरान राजघाट पिकेट के पास बसंता कालेज की तरफ से मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर चेक किया गया तो मो०सा० सम्बन्धी कागजात नहीं दिखा सका जरिये ई चालान एप वाहन के चेचिस नम्बर से चेक करने वाहन संख्या यूपी 65 डी के 8408 पाया जिसका स्वामी विजय कुमार पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी एस एच 15/169 भरलै थाना शिवपुर वाराणसी अंकित होना पाया गया जिसके सम्बन्ध में उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल कैण्ट से चोरी की है तथा यह भी बताया कि एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल उसने बसंता कालेज रोड पर किनारे कुंए के पीछे छुपा कर रखा है बताये गये स्थान पर एक और मो०सा० बरामद हुई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त विनय विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल भिन्न भिन्न जगहों से चुराया है जिसे बिहार ले जाकर बेचने की फिराक में था। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ०नि० अंकित कुमार राय चौकी प्रभारी आदमपुर उ0नि0 राजकुमार उ0नि0 चन्दन कुमार
उ0नि0 अजित मौर्या शामिल रहे ।