Varanasi : जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित अभियुक्त को चोलापुर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में चोलापुर पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर विभिन्न धाराओं से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त भूषण उर्फ सूर्यवली पुत्र विरेन्द्र निवासी ग्राम धरसौना थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को गुरुवार 12.जून को समय करीब 12.00 बजे बेला तिराहे से पहले थाना चोलापुर जनपद वाराणसी से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 11.06.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने विपक्षी भूषण उपरोक्त द्वारा वादी को पूर्व के वाद-विवाद को लेकर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने तथा दिनांक-10.06.2025 की रात्रि में वादी के लड़के को जान से मारने की मंशा से गड़ासा से प्रहार कर सिर फोड़ देने के संबंध में लिखित तहरीर दिया, जिसके आधार पर थाना चोलापुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० दयाशंकर यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त भूषण उर्फ सूर्यबली ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे से पप्पू झगड़ा किए थे जो बात मुझे नागवार लगी और मैं गुस्से में आकर दिनांक-10.06.2025 को रात में पप्पू के लड़के को गड़ासा से मारकर भाग गया था। रास्ते में भागते समय मैंने गड़ासा को कहीं फेंक दिया था, मुझे स्थान नहीं मालूम है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 दयाशंकर यादव थाना चोलापुर
का0 देवी प्रसाद सिंह शामिल रहे।