Varanasi : सर्व वैश्य समाज समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा, बाबा विश्वनाथ का हुआ सामूहिक जलाभिषेक

Shekhar pandey
वाराणसी। सावन के चौथे बुधवार को सर्व वैश्य समाज समिति के तत्वावधान में भव्य सामूहिक जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए और बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत 5100 कलशों में गंगा, यमुना, सरस्वती, सरयू, ऋषिकेश, प्रयागराज संगम सहित देश की पावन नदियों के जल को भरकर की गई। इन कलशों में गाय का दूध, पंचामृत, गन्ने का रस, बेलपत्र, कमल पुष्प एवं मदर माला भी समर्पित की गई। पूजन की विधि वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई, जिसमें राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, समिति अध्यक्ष आर. के. चौधरी और महामंत्री दीपक बजाज ने भाग लिया।
इसके पश्चात मंत्री रविंद्र जायसवाल ने शिवभक्तों को कलश सौंपकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में गणेश जी और हनुमान जी की झांकियां, बैंड-बाजे, भजन गायक सौरभ शर्मा द्वारा प्रस्तुत “डम डम डमरू बाजे” जैसे भक्ति गीत, डमरू वादकों की टोली, नंदी पर विराजमान भगवान शंकर व माता पार्वती की जीवंत झांकी शामिल रही। शोभायात्रा में सिर पर कलश धारण किए महिलाओं की लंबी कतार, माता काली की झांकी व डीजे वाहन के साथ नाचते-गाते भक्तजनों का दृश्य अत्यंत आकर्षक रहा।
शहर के गिरजाघर, गोदौलिया, बांसफाटक, चौक जैसे प्रमुख स्थलों पर स्थानीय व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा व माल्यार्पण कर शोभायात्रा का स्वागत किया। यात्रा बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई, जहाँ श्रद्धालुओं ने स्वयं जलाभिषेक कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
संस्कृतिक आयोजन व भंडारा
शोभायात्रा के बाद श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम स्थित शंकराचार्य चौक पर एकत्रित हुए। यहाँ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘नमस्तुभ्यम्’ का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। सुप्रसिद्ध भजन गायिका रेशमी शर्मा ने गणेश वंदना प्रस्तुत की, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय भजन गायक श्कन्हैया मित्तल ने “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे” सहित कई भावपूर्ण भजनों से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर माता अन्नपूर्णा प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बनारसी व्यंजन – कचौड़ी, सब्ज़ी व जलेबी वितरित की गई।
विशिष्ट सहभागिता
इस विशाल धार्मिक आयोजन में वाराणसी ही नहीं, बल्कि देशभर के वैश्य समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य रूप से राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, संस्था अध्यक्ष आर. के. चौधरी, महामंत्री दीपक कुमार बजाज, डॉ. सुमंत गुप्ता (अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद), प्रदीप तुलस्यान, मनोज जाजोदिया, गोविंद केजरीवाल, भरत सराफ, सुरेश तुलस्यान, अशोक जायसवाल, गौरी धानुका, वेद अग्रवाल, प्रदीप केजरीवाल, पुरुषोत्तम जालान, विपिन अग्रवाल, प्रेम मिश्रा, राहुल मेहता, अनिल जायसवाल, अनूप केशरवानी, गोकुल शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, श्री नारायण खेमका, अनुज डीडवानिया, महेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।