Varanasi : रोहनिया पुलिस द्वारा अवैध शराब का किया गया विनष्टीकरण

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल
द्वारा लंबित मालों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, थाना रोहनियाँ पर पंजीकृत चार मामलों से सम्बन्धित बरामद शुदा माल (शराब) के निस्तारण / विनष्टीकरण हेतु प्रभावी पैरवी कर माननीय न्यायालय से आदेश के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा गठित जिला स्तरीय टीम द्वारा कुल 26640 सीसी क्रेजी रोमियो विस्की, 1128 सीसी इम्पीरियल ब्लू, 67 पेटी नाइट ब्लू व 37 पेटी नाइट ब्लू मेटिकली लिब्रो के निस्तारण / विनष्टीकरण की कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 05.08.2025 को थाना रोहनियां कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र कूड़ा डम्प यार्ड के पास करसड़ा अखरी में रोलर चलवाकर नष्ट किया गया तथा नियमानुसार जमीन के नीचे जेसीबी से दबाया गया एवं समस्त कार्यवाही की वीडियो ग्राफी व फोटो ग्राफी मौके पर ही की गयी।विनिष्टीकरण कार्यवाही हेतु गठित टीम श्रीमती नीतू काद्यान, अपर पुलिस उपायुक्त जोन वरुणा, संजीव कुमार शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियाँ
राजू सिंह, प्रभारी निरीक्षक रोहनियाँ, चन्द्र प्रकाश वर्मा, वैज्ञानिक सहायक उ०प्र० प्रदूषण नि० बोर्ड ,अमित राज, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1 , हे0मो० मनोज मिश्रा शामिल रहे ।