उत्तर प्रदेशवाराणसी
पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर० एस० गौतम के नेतृत्व में काशी जोन में किया गया श्रमदान

वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री आर एस० गौतम के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कार्यालय सहित काशी जोन के समस्त थानों कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।

स्वच्छता अभियान के तहत कार्यालयों थानो पर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारीगण एवम थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधि/पार्षद/प्रधान को उक्त अभियान में शामिल करते हुए वृहद स्तर पर परिसर/बैरकों/मालखाना/मेस व मंदिरों की साफ सफाई कर श्रमदान किया गया।