उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi : काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलो मीटर के दायरे में मांस मछली की बिक्री नहीं होगी , नगर निगम हुआ सख्त

वाराणसी । बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में मांस-मछली की बिक्री नहीं होगी। इसके लिए नगर निगम नए सिरे से सर्वे कर रहा है। प्रतिबंधित क्षेत्र का दायरा जल्द ही नए सिरे से तय किया जाएगा। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष पाल के अनुसार बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र का सर्वे नए सिरे से कराया जा रहा है इसकी अनदेखी पर 57 मांस कारोबारियों को पहले नोटिस दिया गया था । मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में मांस-मछली बेचने वाले दस दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम ने मुकदमा दर्ज कराया है। अब लहुराबीर, मैदागिन, दालमंडी, हड़हा सराय, नई सड़क, बेनियाबाग, चेतगंज, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब आदि क्षेत्रों में मांस-मछली न बिके, इस पर और सख्ती की जा रही है।